बिहार में होने वाली जातिगत जनगणना पर दायर याचिका की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। याचिकाकर्ता ने इस जनगणना को असंवैधानिक मानते हुए रोक की मांग की थी। इस केस की अगली सुनवाए 3 जुलाई को होगी, तब तक इस पर स्टे रहेगा। ज्ञात हो कि ये जनगणना का अंतिम और दूसरा चरण चल रहा था। हालांकि जो भी डेटा अभी तक इकठ्ठा हो चुका हैं उसे सुरक्षित रखा जाएगा।
बिहार मे जातिगत जनगणना पर रोक।
