इटावा lion सफारी में बब्बर शेरनी सोना ने 100 घंटे में 5 शावकों को जन्म दिया, लेकिन 4 की मौत


Babbar lioness Sona gave birth to 5 cubs in 100 hours, but 4 killed

UP के इटावा lion सफारी में एक बब्बर शेरनी सोना ने 100 घंटे के भीतर 5 शावकों को जन्म दिया, जो कि देश-प्रदेश के वन्य जीव विशेषज्ञों को हैरान कर दिया। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक देश-प्रदेश में ये पहला मामला है, कि किसी बब्बर शेरनी ने 100 घंटे के भीतर 5 शावकों को जन्म दिया है, लेकिन उनमें से 4 की मौत हो गई है। यह देखकर सभी हैरान हो गए है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen