अयोध्या के श्रीराम जन्म उत्सव का टीवी रेडियो पर होंगा सीधा प्रसारण


Ayodhyas Shri Ram birth festival will be broadcast live on TV radio

इस वर्ष भी श्रीराम जन्मभूमि परिसर एवं कनक भवन मैं आयोजित भव्य श्री राम जन्म उत्सव का लाइव प्रचार किया जाएगा , दूर-दूर के लोग इसे अपने घर बैठे देख सकेंगे यह सीधा प्रसारण श्री रामभग्त आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर देख व सुन सकेंगे, अयोध्या के जिलाधिकारी माननीय नीतीश कुमार जी ने बताया है कि इसका लिंक समय से पूर्व उपलब्ध करा दिया जाएगा जिससे सब लोग आराम से देख सके।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen