एवेंजर्स फेम एक्टर जेरेमी रेनर हुए भीषण हादसे का शिकार।


Avengers fame actor Jeremy Rainer became a victim of a horrific accident.

हॉलीवुड के फेमस एक्टर और एवेंजर्स सीरीज में हॉकआई का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए जेरेमी रेनर का न्यू ईयर के दिन भीषड़ एक्सीडेंट हो गया। वो अपने घर के बाहर जमी बर्फ हटा रहे थे, इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया। हाथ से इतना खतरनाक था कि इन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लेना पड़ा। बता दे जेरेमी रेनर अमेरिका के रेनो शहर में रहते हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen