अवतार 2 ने 300 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री।


Avatar 2 made entry into a club of 300 crores.

हॉलीवुड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वाटर ने भारत की कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए यहां से 15वें दिन 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 316.75 करोड़ हो गई है। ऐसे में ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड की दूसरी फिल्म बन गई है। अब उम्मीदें हैं कि ये अवेंजर एंडगेम के 373.22 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को जल्द तोड़ देगी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen