मंगलवार को कुछ नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है की वे अपने कुछ साथियों समेत गंगालूर के साप्ताहिक हाट बाजार से लौट रहे थे, तब उन पर ये हमला हो गया। काफिले मे करीब 10 से 15 गाड़िया थी। राहत की बात ये है वक्त रहते सारी गाड़िया वहाँ से बच निकली और किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कांग्रेस विधायक पर हमला।
