रूस के राष्ट्रपति के घर ड्रोन से हमला।


Attack from drone at Russias Presidents house.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के घर ड्रोन से हमला हुआ है, जिसे रूस सरकार ने आतंकी हमला बताया। साथ ही, ये भी कहा है की अब रूस के पास इस हमले का जवाब देने का अधिकार है, साथ ही इसके लिए जगह और वक्त का चुनाव भी रूस ही करेगा। उनकी इस घोषणा के बाद यूक्रेन में हवाई हमलों के लिए अलार्म ऐक्टिव कर दिए गए है। ज्ञात हो, जिस समय ये हमला हुआ, उस वक्त पुतिन अपने घर पर नही थे। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen