ज्योतिषी आचार्य विनोद कुमार की भविष्यवाणी: परिणीति और राघव का खुशहाल विवाहित जीवन।।


Astrologer Acharya Vinod Kumars prediction: a happy married life of Parineeti and Raghav.

आज बी-टाउन से लेकर राजनीति की गलियों में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की शादी के चर्चे हो रहे हैं। इसी दौरान बॉलीवुड स्टार्स के फेमस ज्योतिषी आचार्य विनोद कुमार ने दोनों की शाही और वैवाहिक जीवन को लेकर अपनी भविषवानी की है। उनके अनुसार, राघव और परिणीति की शादी शुक्र और शनि की अनुकूल स्थिति की वजह से लाभकारी, समृद्धि और खुशहाल होने वाली हैं। उनकी शादी की तारीख के अंकों के हिसाब से भी ज्योतिषी शस्त्र में ज्ञान, आध्यात्मिकता, पूर्णता, आत्मनिरीक्षण, विश्लेषण, गहन और सद्भाव जैसे गुण उनसे जुड़े रहेंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen