असम : छात्र की हत्या के आरोप में इमाम गिरफ्तार, मदरसे में मिली थी सिर कटी लाश।


Assam: Imam arrested on the charge of killing a student, the head was found in the madrasa.

12 साल के बच्चे की हत्या के आरोप में असम पुलिस ने एक इमाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मुक्चिल रहमान खान नाम का एक इमाम एक बच्चे को शारीरिक और मानसिक तौर पर उत्पीड़न कर रहा था। जिसके बाद बच्चे ने मैनेजमेंट से उसकी शिकायत कर दो। तब आरोपी को मैनेजमेंट से माफी मांगनी पड़ी थी। इसी गुस्से में आरोपी ने बच्चे का सिर काट कर इस हत्या को अंजाम दिया। जिसके कुछ समय बाद मदरसे के लोगों को बैड के नीचे मृतक की सिर कटी लाश मिली। पूछताछ के दौरान पुलिस को इमाम पर शक हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen