दो दिन से बंद है एशिया का सबसे बड़ा प्याज मार्केट, महाराष्ट्र-MP में 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी का विरोध।


Asias largest onion market, Maharashtra-MP opposed 40% export duty in Maharashtra-MP.

प्याज पर बढ़े टैक्स, गन्ने के बकाया भुगतान और पंजाब-हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में बाढ़ के मुआवजे की मांग को लेकर हजारों किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी विरोध के दौरान सोमवार को संगरूर में एक किसान की ट्रैक्टर से कुचलने के बाद मौत हुई थी। अब प्याज के बढ़े हुए टैक्स को लेकर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किसान सड़क पर उतर आए है। पिछले दो दिन से एशिया का सबसे बड़ा महाराष्ट्र का प्याज मार्केट लसलगांव बंद है। 31 दिसंबर 2023 तक केंद्र सरकार ने प्याज पर 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगा दी है। किसान संगठनों के अनुसार सरकार के एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से निर्यात कम होगा और घरेलू मार्केट में प्याज की कीमतें गिरेंगी। उस वजह से किसानों को भी नुकसान होगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen