भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 11वें दिन तीन गोल्ड मेडल हासिल कर लिए हैं। पहले नीरज चोपड़ा ने सीजन बेस्ट 88.88 मीटर के स्कोर के साथ जेवलिन थ्रो इवेंट में पहला स्थान हासिल किया। इस इवेंट में किशोर कुमार जेना ने 87.54 मीटर के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहे। नीरज और किशोर ने चौथे प्रयास में बेस्ट स्कोर किया। जेवलिन थ्रो इवेंट के तुरंत बाद भारतीय टीम मेंस 4x400 मीटर रिले रेस में पहले स्थान पर रही। भारत के कुल मेडल की संख्या 81 पहुंच गई है, जिसमें 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज शामिल हैं। आज भारत को तीन गोल्ड, चार सिल्वर, और 4 ब्रॉन्ज मेडल मिले।
एशियन गेम्स: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, 11वे दिन भारत के तीन गोल्ड हुए
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen