एशियन गेम्स: इंडिया ने एक ही दिन में जीते दो गोल्ड


Asian Games: India won two gold in a single day

भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 10वें दिन में दो गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। इसी के साथ यह भारत का ओवरऑल 15वां गोल्ड हो गया है। अन्नू रानी ने विमेंस जेवलिन थ्रो में 62.92 मीटर के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि पारुल चौधरी ने मिडिल डिस्टेंस धावक के रूप में 5000 मीटर रेस में गोल्ड जीता। इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज भी जीता, जिससे कुल 69 मेडल हो गए हैं, जिसमें 15 गोल्ड, 26 सिल्वर, और 28 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen