रविवार को पहुँची एएसआई की टीम बनारस, वजूखाने को छोड़ ज्ञानवापी के संपूर्ण परिसर का सर्वे आज से शुरू


ASI team reached Banaras, Vajukhana and survey of the entire campus of Gyanvapi started from today

ज़िला अदालत डॉ.अजय कृष्ण विश्वेष के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग सोमवार को वज़ूख़ाने को छोड़कर ज्ञानवापी के सम्पूर्ण परिसर का सर्वे शुरू करने जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि क़रीब 20 सदस्ययी टीम रविवार रात ही बनारस पहुँच गई और देर रात मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, डीएम एस. राजलिंगम व पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के साथ बैठक कर रूपरेखा भी तय करी। सुबह 7 बजे से सर्वे शुरू होगा, पहले चरण में ज्ञानवापी के राजस्व रिकॉर्डों के आधार पर सेटलमेंट प्लॉट संख्या 9130 का मौक़ा मुआयना किया जाएगा, साथ ही परिसर के चारों ओर रैकी व नापखोज भी की जाएगी। सर्वे के दौरान विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रध्दालुओ को कोई बाधा नहीं आने दिया जाएगा। साथ ही मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई संभावित है। दोपहर में योगी आदित्यनाथ भी दर्शन-पूजन करने जाएँगे, साथ ही धर्म परिसर में कथावाचक मोरारी बापू का भी कार्यक्रम आयोजित है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen