ज़िला अदालत डॉ.अजय कृष्ण विश्वेष के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग सोमवार को वज़ूख़ाने को छोड़कर ज्ञानवापी के सम्पूर्ण परिसर का सर्वे शुरू करने जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि क़रीब 20 सदस्ययी टीम रविवार रात ही बनारस पहुँच गई और देर रात मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, डीएम एस. राजलिंगम व पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के साथ बैठक कर रूपरेखा भी तय करी। सुबह 7 बजे से सर्वे शुरू होगा, पहले चरण में ज्ञानवापी के राजस्व रिकॉर्डों के आधार पर सेटलमेंट प्लॉट संख्या 9130 का मौक़ा मुआयना किया जाएगा, साथ ही परिसर के चारों ओर रैकी व नापखोज भी की जाएगी। सर्वे के दौरान विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रध्दालुओ को कोई बाधा नहीं आने दिया जाएगा। साथ ही मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई संभावित है। दोपहर में योगी आदित्यनाथ भी दर्शन-पूजन करने जाएँगे, साथ ही धर्म परिसर में कथावाचक मोरारी बापू का भी कार्यक्रम आयोजित है।
रविवार को पहुँची एएसआई की टीम बनारस, वजूखाने को छोड़ ज्ञानवापी के संपूर्ण परिसर का सर्वे आज से शुरू
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen