निवेशक आशीष कचोलिया की निवेश वाली शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयरों में शुक्रवार को 18% की कमजोरी दर्ज की गई। पिछले एक साल में शैली इंजीनियरिंग के शेयरों ने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले महीने में 16% का और पिछले 6 महीने में 26% का रिटर्न प्रदान किया है। उनके पास शैली इंजीनियरिंग के 8.82 लाख शेयर हैं और वे इसमें करीब 143 करोड़ रुपए के आसपास हिस्सेदारी रखते हैं।
आशीष कचोलिया के निवेश वाली शैली इंजीनियरिंग के शेयरों में कमजोरी, निवेश का है सही मौका
