आपने बेतुके बातो से जाने जानेवाले वकील ओवैसी ने सरकार पर तंज कसते हुए, कहा कि देश में महंगाई चरम पर है, वहीं बेरोजगारी के लिए मोदी नहीं मुगल जिम्मेदार हैं। बच्चों के पास नौकरी नहीं है, इसके लिए बादशाह अकबर जिम्मेदार हैं। वहीं आज ताजमहल नहीं होता तो 40 रुपये में मिलता पेट्रोल।
असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर कसा तंज।
