41 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही ऊपर चढ़ा आशीष कचोलिया के निवेश वाला यह शेयर, 250 फ़ीसदी रिटर्न


As soon as the order of 41 crores was received, this share of Ashish Kacholias investment, 250 percent returns

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के निवेश वाली एक कंपनी नॉलेज मरीन एंड  इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयरों में पिछले 1 साल में 250 फीसदी और पिछले 2 साल में निवेशकों को 4700 फीसदी का रिटर्न मिला है। नॉलेज मरीन ने अपनी एक सहयोगी कंपनी नॉलेज ड्रेडिंग के जरिए 41.51 करोड़ रुपए का एक आर्डर हासिल किया है।अगले 5 साल की अवधि में नॉलेज मरीन की सहयोगी कंपनी को यह कामकाज पूरा करना है। नॉलेज मरीन की सहयोगी कंपनी को मिडिल ईस्ट के देश बहरीन से यह पांचवां आर्डर मिला है जिसके चलते कंपनी के शेयर ऊंचे उठ सकते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen