चुनाव खत्म होते ही बदले सरकार के रंग, एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा।


As soon as the elections are over, the colors of the government changed, LPG cylinders became expensive.

पांच राज्यों में चुनाव खत्म खत्म होते ही एक दिसंबर 2023 से दिल्ली, पटना, अहमदाबाद और अगरतला में एलपीजी सिलेंडर महंगा हो चुका है। खबर के अनुसार, 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में 21 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जिसके तहत हैदराबाद में सिलेंडर का रेट 2024.5 रुपए, रायपुर में 2004 रुपए, जयपुर में 1819 रुपए और भोपाल में 1804.5 रुपए महंगा हो गया है। हालांकि केवल कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए ही यह महंगाई बढ़ी है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen