उपेंद्र कुशवाहा के बदले बोल, 2024 में मोदी को टक्कर देने वाला कोई नहीं।।


As soon as Jadayu is separated from Jadayu, Upendra Kushwaha said that in 2024 there is no one to compete with Modi.

जदयु से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2024 में मोदी को टक्कर देने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट नहीं है, ऐसे में नरेंद्र मोदी के सामने कोई चेहरा खड़ा हो ही नहीं सकता है। विशेष रूप से ये भी कहा की जदयू में वापस जाने का कोई सवाल पैदा ही नहीं होता,परन्तु नितीश जी व्यक्तिगत रूप से अगर खून भी मांगे तो वो देने को तैयार हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen