दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की नई स्कीम: बकाया पानी के बिल के लिए वन टाइम सेटलमेंट


Arvind Kejriwals new scheme in Delhi: One time settlement for outstanding water bill

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बकाया पानी के बिल वालों के लिए एक स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत, उन्होंने बताया कि लोग वन टाइम सेटलमेंट के जरिए अपने पानी के बिल भर सकेंगे। दिल्ली सरकार के पास 11.7 लाख लोगों के बकाया पानी के बिल हैं जिनका कुल राशि 5737 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में कुल 27.6 लाख घरेलू मीटर हैं और इसमें से 11.7 लाख मीटरों के बिल बकाया है। स्कीम के अंतर्गत, जिन लोगों के बिल में दो या दो से अधिक ओके रीडिंग है, उनके बिल की रीडिंग को माह के हिसाब से बांटा जाएगा। साथ ही, जिन लोगों की रीडिंग एक से कम होगी, उनके पड़ोसी के बिल के आधार पर उनका बिल तय किया जाएगा। इससे करीब 7 लाख उपभोक्ताओं के बिल माफ हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह स्कीम अगस्त से लागू होगी और लोगों को तीन माह का समय दिया जाएगा अपने बिल को भरने के लिए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen