अरविंद केजरीवाल को फिर लगा बड़ा झटका, उनके करीब विभव कुमार गिरफ्तार


Arvind Kejriwal again got a big shock, Vibhav Kumar arrested close to him

अरविंद केजरीवाल और आप की मुसबत कम होने का नाम नहीं ले रही है और दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, स्वाति मालीवाल केस में आजा कोर्ट ने केजरीवाल  के पूर्व PS विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी.अरविंद केजरीवाल ने विभव कुमार की गिरफ्तारी की निंदा की, पीएम मोदी पर पार्टी को निशाना बनाने का आरोप लगाया.केजरीवाल का आरोप है कि पीएम मोदी आप के सभी नेताओं को जेल में डालना चाहते हैं.केजरीवाल का कहना है कल मैं अपने सारे विधायक और सांसद के साथ भाजपा कार्यालय जाउंगा, मोदी जी को जिनको गिरफ्तार करना हो कल करा ले.जब से केजरीवाल ईडी के चंगुल में फंस गया है तब से लगता है बहुत परेशान हो गए हैं और क्या बोलना है उनको समझ में नहीं आ रहा है,क्यों की ये सब गिरफ़्तारिया कोर्ट के कहने पे हुआ है,केजरीवाल खुद भी जमात पे बहार है उनको 2 जून को खुद कोर्ट में सरेंडर करना है
 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen