आर्टिफैक्ट प्रोजेक्ट्स ने की 7 महीने में पूंजी दोगुनी, अब मिला बड़ा ऑर्डर


Artifact projects doubled capital in 7 months, now a big order

 सोमवार को आर्ट फैक्ट प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 0.62% की वृद्धि दर्ज की गई और इनका मूल्य 60.20 रुपए से ऊपर निकल गया।  पिछले महीने में इन शेयरों ने निवेशकों को 17% का रिटर्न प्रदान किया।Artefact Projects की मार्केट कैप वर्तमान में 44 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 73.5 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 30.16 रुपए है। इस साल 28 मार्च को 31 रुपए के स्तर पर पहुंच चुके आर्ट फैक्ट प्रोजेक्ट्स के शेयर ने निवेशकों की पूंजी में लगभग 95% की वृद्धि कर दी है।आर्ट फैक्ट प्रोजेक्ट्स ने हाल ही में जानकारी दी है कि उन्हें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 5.5 करोड रुपए का  ठेका मिला है जिससे शेयर में और उछाल आ सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen