मणिपुर में सेना के जवान का अपहरण।


Army soldier kidnapped in Manipur

भारतीय सेना के जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) का शुक्रवार (8 मार्च) को मणिपुर के थौबल में उनके घर से अपहरण हो गया। जवान की पहचान चारंगपत ममांग लीकाई के रहने वाले कोनसम खेड़ा सिंह के रूप में हुई है।कोनसम छुट्टी पर थे। कुछ लोग शुक्रवार सुबह 9 बजे उनके घर में घुस आए और उन्हें एक गाड़ी बांधकर ले गए। पुलिस ने कहा कि अपहरण का कारण पता नहीं चल पाया है। यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जबरन वसूली का मामला है, क्योंकि कोनसम के परिवार को पहले भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen