आर्मी ने LAC पर तैनात किए चीनी भाषा बोलने वाले अफसर


Army deployed Chinese speaking officers on LAC

इंडियन आर्मी ने भारत-चीन सीमा पर मंदारिन भाषा बोलने वाले 5 अफसरों को तैनात किया है। ये अफसर भारतीय सेना के टेरिटोरियल आर्मी के हिस्से हैं और पूर्वी लद्दाख में चल रहे भारत-चीन विवाद में मदद करेंगे। इन अफसरों को मंदारिन भाषा के मानकों पर अच्छी पकड़ और सीमा मीटिंग में PLA के साथ मदद करने के लिए टेरिटोरियल आर्मी में शामिल किया गया है। टेरिटोरियल आर्मी ने मंदारिन कोर्स का शिक्षण पहले से दिया है और सेना ने इसके लिए कई यूनिवर्सिटी से समझौता किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen