लद्दाख में सेना की टुकड़ी हिमस्खलन के चपेट में आई।


Army contingent in Ladakh was hit by avalanche

लद्दाख के माउंट कुन के पास हिमस्खलन के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई और तीन अन्य सैनिक लापता हैं। इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, जिसमें एक जवान का शव बरामद किया गया है। अभी तीन लापता लोगों की खोज जारी है। यह हादसा हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) और सेना की आर्मी एडवेंचर विंग के सैन्य कर्मियों के बीच मौंट कुन में चल रही ट्रेनिंग के दौरान हुआ है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen