बिना कोई लिखित परीक्षा के SIDBI में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए करे आवेदन।


Apply for the post of Assistant Manager in SIDBI without any written examination.

ग्रेड ए अफसर असिस्टेंट मैनेजर के 50 पदों पर स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया, सिडबी में 8 नवंबर से भर्तिया निकाली गई है, जहा इन रिक्त पदों में 22 अनारक्षित और 4 पद एसटी, 8 एससी, 4 ईडल्यूएस, 11 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक अभ्यर्थि 28 नवंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर अनलाइन आवेदन कर सकते है। बता दे की इस भर्ती में कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि ऑनलाइन साइकोमेट्रिक टेस्ट, इंटरव्यू और जीडी से चयन पक्रिया की जाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen