छह नए देशों में जारी किया जाएगा Apple का सैटेलाइट सर्विस।


Apples satellite service will be released in six new countries.

Apple अपने SOS इमरजेंसी सैटेलाइट सर्विस को इटली, बेल्जियम, पुर्तगाल, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया और लक्समबर्ग में जारी करने वाली है। इस सर्विस के तहत आपात स्थितियों में नेटवर्क ना होने पर भी यूजर्स इमरजेंसी सेवाओं के लिए एंबुलेंस या पुलिस से संपर्क कर पाएंगे और यूजर्स अपनी लोकेशन अपनो के साथ शेयर भी कर सकते हैं। फोन और सैटेलाइट के बीच सैटेलाइट इमरजेंसी SOS सर्विस एक कनेक्शन स्थापित कर सैटेलाइट सिग्नल को सर्च करता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen