एपल WWDC23 Swift स्टूडेंट चैलेंज के विजेता बनी इंदौर की लड़की।


Apple WWDC23 Swift Student Challenge became the winner of Indore.

मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली 20 वर्षीय मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय की छात्रा असमी जैन एपल के WWDC23 Swift स्टूडेंट चैलेंज के विजेता बनी है। असमी जैन ने पैरालिसिस पेशेंट्स को देखते हुए यूजर्स की आंखों की मूवमेंट को ट्रैक करने वाला एप बनाया था। 30 देशों के छात्रों ने इस चैलेंज में हिस्सा लिया था। Swift कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल कर इस चैलेंज में स्पोर्ट्स, हेल्थकेयर, एनवायरमेंट और मनोरंजन से संबंधित ऑरिजनल एप्स डेवलप करना होता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen