अपने दो MacBooks की बिक्री बंद कर दी एपल ने।


Apple stopped selling two of his macbooks.

 

एपल ने M1 Max और M1 Pro चिपसेट वाले अपने दो MacBooks को इंडिया के सभी ऑनलाइन स्टोर और Croma, रिलायंस डिजिटल, Imagine Store जैसे रिटेल स्टोर से हटा कर इसकी बिक्री बंद कर दी है। इस MacBooks में 14 इंच और 16 इंच साइज के डिस्पे, M2 सीरीज प्रोसेसर, M2 सीपीयू, M2 Pro सीपीयू, 512GB SSD स्टोरेज, 1TB, 2TB, 4TB और 8TB जैसे फिचर्स थे। जिसकी कीमत 2,49,900 रूपए रखी गई थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen