1 मार्च से एपल ने आईफोन की बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत में इजाफा किया है। नए कीमत के मुताबिक iPhone 1, iPhone 12, iPhone X और iPhone 13 मॉडल की बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए 73,00 रूपए यानी 89 डॉलर खर्च करनी पड़ेगी। इससे पहले बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत 5,700 रूपए यानी 69 डॉलर थी। बता दें कि आईफोन 14 सीरीज की बैटरी रिप्लेसमेंट 8,000 रूपए यानी 99 डॉलर चल रही है।
बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत में इजाफा किया एपल ने।
