अपोलो MS के शेयरों में पिछले 5 दिन से लगातार उछाल


Apollo MS shares continuously boom for last 5 days

शुक्रवार को शेयर बाजार की कमजोरी के दौर में भी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में करीब 2.5 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह ₹3 की मजबूती पर 116 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे। करीब 3040 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 124 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 22 रुपए है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर ने पिछले 5 दिन में निवेशकों को 18 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 महीने में यह शेयर 64 रुपए के भाव से निवेशकों को 75 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। अपोलो माइक्रो सिस्टम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि चालू विद वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका कामकाज से रेवेन्यू 87.6 करोड रुपए पर रहा है जो पिछली तिमाही में 57.69 करोड रुपए था।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen