शुक्रवार को शेयर बाजार की कमजोरी के दौर में भी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में करीब 2.5 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह ₹3 की मजबूती पर 116 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे। करीब 3040 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 124 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 22 रुपए है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर ने पिछले 5 दिन में निवेशकों को 18 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 महीने में यह शेयर 64 रुपए के भाव से निवेशकों को 75 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। अपोलो माइक्रो सिस्टम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि चालू विद वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका कामकाज से रेवेन्यू 87.6 करोड रुपए पर रहा है जो पिछली तिमाही में 57.69 करोड रुपए था।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen