अपोलो माइक्रो के शेयर ने अब तक दिया 300% रिटर्न


Apollo Micro share has given 300% return so far

शेयर बाजार में कमजोरी के दौरान, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में शुक्रवार को 0.57 फ़ीसदी की कमजोरी दर्ज की गई और ये 70 पैसे कम होकर 122 रुपये के स्तर पर रहे। कंपनी की मार्केट कैप लगभग 3410 करोड़ रुपये है, और शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 161 रुपये और निम्नतम स्तर 23.25 रुपये है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने पिछले एक महीने में निवेशकों को 5% और पिछले 6 महीनों में 250% तक का रिटर्न दिया है। शेयर 12 जून को ₹35 से शुरू हुए थे, जबकि शुक्रवार को 17 नवंबर को 154 रुपये तक पहुंचे और इस साल 2 जनवरी को ₹30 से शुरू होकर अब तक 300% तक का रिटर्न दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen