एक और भयानक सड़क हादसा


Another terrible road accident

राजस्थान के बापी गांव के पास कोथून मनोहरपुर हाईवे पर पिकअप और कार की ज़ोरदार टक्कर हुई। जहां कार पर सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिकअप सवार दो लोग और कार पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गांव वालों कि मदद से कार में फंसे हुए 4 लोगों को बाहर निकाला, और पिकअप में सवार दो लोगों को भी निकाल कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, पर हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल को गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

      पुलिस अधिकारी अजित बड़सरा कहे अनुसार_ "दोनों वाहन आमने सामने इतनी जबरदस्त टक्कर थी की हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार लोगों बुरी तरह कार में फंस गए। दोनों वाहनों की रफ्तार बहत अधिक थी इसलिए नियंत्रण खोने के कारण हादसे का शिकार हुये।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen