राजस्थान के बापी गांव के पास कोथून मनोहरपुर हाईवे पर पिकअप और कार की ज़ोरदार टक्कर हुई। जहां कार पर सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिकअप सवार दो लोग और कार पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गांव वालों कि मदद से कार में फंसे हुए 4 लोगों को बाहर निकाला, और पिकअप में सवार दो लोगों को भी निकाल कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, पर हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल को गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारी अजित बड़सरा कहे अनुसार_ "दोनों वाहन आमने सामने इतनी जबरदस्त टक्कर थी की हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार लोगों बुरी तरह कार में फंस गए। दोनों वाहनों की रफ्तार बहत अधिक थी इसलिए नियंत्रण खोने के कारण हादसे का शिकार हुये।