कूनो नैशनल पार्क मे एक और चीता की मौत।


Another cheetah dies in Kuno National Park.

मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नैशनल पार्क में मंगलवार दोपहर 12 बजे एक और मादा चीता दक्षा की मृत्यु हो गई। इसी के साथ अब वहाँ चीता के संख्या 17 रह गई है। दक्षा इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीताओ मे से एक थी। मुख्य वन्य संरक्षक जेएस चौहान ने इस बात की पुष्टि करी है। मृत्यु की वजह मैटिंग के दौरान हिंसक वार बताई गई है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen