माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ एक और कार्यवाही।


Another action against mafia Mukhtar Ansaris wife.

मऊ के दक्षिण टोला के रैनि गाँव के पास फर्जी फर्म बनाने व गलत तरीके से जामिनो को अपने नाम करवाने के आरोप में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ़सा अंसारी के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही करी है। पहले पुलिस ने अफसा पर 25,000 रुपयों का इनाम घोषित किया था और अब उसके खिलाफ लुकाउट नोटिस भी जारी हुआ है। पॉइके के लिए उससे ढूँढना अब एक चुनौती बन गया है। ज्ञात हो, इन मामलों में अशफा के साथ उसके 2 भाई भी शामिल है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen