गुमनाम डोनर की दिलदारी, IIT बॉम्बे को दिए 160 करोड़ रुपए।


Anonymous Donors heartfelt, Rs 160 crore to IIT Bombay.

IIT के डायरेक्टर प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार एक गुमनाम डोनर ने IIT बॉम्बे को 160 करोड़ रुपए दान दिए है।USA में यह आम चलन है, लेकिन भारतीय शिक्षा जगत में यह एक दुर्लभ घटना है जिसमे भारत में कोई गुमनाम होकर किसी भी यूनिवर्सिटी को कोई ऐसा डोनेशन दे रहा है। बता दे की जब संस्था अपने बजट में कटौती कर रही है और लोन ले रही है, ठीक उसी समय यह दान आया है। दान में मिले 160 करोड़ रुपए से कैंपस में ग्रीन एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी रिसर्च हब बनाया जाएगा। आशंका जताई जा रही है की गुमनाम डोनर एक पूर्व छात्र हो सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen