एनुअल एनसीसी पीएम रैली में 24 देशों के कैडेट्स शामिल।


Annual NCC PM rally includes cadets from 24 countries

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीसी रैली को संबोधित करेंगे। इस वर्ष की एनसीसी रैली में 24 देशों से अधिक 2,200 कैडेट शाम 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी  प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा दी गई है। रैली में 'अमृत काल की एनसीसी' थीम के तहत 400 से अधिक सरपंच और 100 से अधिक महिलाएं विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से शामिल होंगी।  'अमृत काल की एनसीसी' थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen