चुनाव आयोग ने बुधवार को नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान किया जाएगा। हालांकि तीनों राज्य के चुनाव के नतीजे 2 मार्च 2023 को जारी किए जाएंगे। बता दे इन तीनों ही राज्य में 60-60 सीटें हैं, और यहां बहुमत का आंकड़ा 31 है।
त्रिपुरा सहित 3 राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा।
