अमेरिका में पहली बार नाइट्रोजन से मौत की सज़ा का ऐलान


Announcement of death sentence from nitrogen for the first time in America

अमेरिका के अलबामा राज्य  में केनेथ स्मिथ नमक व्यक्ति को नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा मिली है। यह सजा उन्हें 1988 में हुई एक हत्या के दोषी होने के कारण मिली है।एक पादरी ने स्मिथ से अपनी पत्नी की हत्या कराई थी।  स्मिथ ने अदालत में इससे बचने के लिये अपील की थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। यह अमेरिका में नाइट्रोजन गैस से सजा का पहला मामला है। नाइट्रोजन गैस से सजा-ए-मौत का समर्थन करने वाले लोगों का कहना है कि इसे बिना दर्द हुए जान जाती है। जबकि UN और दूसरे एक्सपर्ट्स का मानना है कि नाइट्रोजन गैस से इंसान तड़प-तड़प कर मरता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen