कच्चा तेल उत्पादक संस्था ओपेक ने अक्टूबर से 100,000 बैरल प्रति दिन की कमी करने का ऐलान किया है। इस दौरान कच्चे तेल की कीमत 96 डॉलर प्रति बैरल हुई है। इस कटौती से भारत में कच्चे तेल के दाम बढ़ेंगे। लेकिन इस मामले पर कमोडिटीज एंड करेंसी रिसर्च एनालिस्ट मेघ मोदी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि 100,000 बैरल प्रति दिन की कमी केवल 0.1% वैश्विक मांग है। इससे बस मामूली उतार-चढ़ाव ही होंगे कच्चे तेल की कीमतों में।
कच्चा तेल उत्पादन में प्रति दिन 100,000 बैरल कमी का ऐलान।
