बस ड्राइवरों की हड़ताल हुई खत्म, बातचीत के बाद लाया जाएगा नया कानून।


Angry trucks, bus drivers strike ended with new law, new law will be brought after negotiations.

मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने हिट एंड रन के खिलाफ लाए गए नए कानून से गुस्साए ट्रक, बस ड्राइवरों की हड़ताल को खत्म करने की बड़ी पहल की है। इस दौरान उन्होंने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कॉंग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर उनको भरोसा दिलाया कि उनसे बातचीत करने के बाद ही सरकार इस मामले से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) को लागू करेगी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen