बगीचे से फूल तोड़ने के कारण गुस्साए शख्स ने टीचर की काट दी नाक।


Angry man cut the teachers nose due to breaking flowers from the garden.

बुधवार को कर्नाटक की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बेलगावी जिले के बासुरते गांव में एक व्यक्ति ने उसके बगीचे से स्कूल के बच्चों द्वारा फूल तोड़ने के कारण गुस्से में एक आंगनवाड़ी शिक्षिका सुगंधा मोरे की नाक काट दी और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद शिक्षिका को अत्यधिक रक्तस्राव होंने के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और बुधवार तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। तो वही, आरोपी की पहचान कल्याणी मोरे के रूप में हुई है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen