आरएसएस नेता ने जाति जनगणना को बताया "गैर-जरूरी"


An RSS leader described the caste census as non-essential.

जाति जनगणना को आरएसएस के एक नेता श्रीधर गाडगे ने गैर-जरूरी बताया है। उनके अनुसार, आरक्षण से जाति जनगणना का कोई ताल्लुक नहीं है, लेकिन इस तरह के कदम से समाज में वैमनस्य बढ़ सकता है। साथ ही सामाजिक रूप से और राष्ट्रीय एकता के संदर्भ में जाति जनगणना सही चीज नहीं है। इस तरह के काम से बच कुछ लोगों को राजनीतिक रूप से फायदा होगा, क्युकी इससे उनको किसी निश्चित जाति की आबादी का डेटा मिलेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen