15 अगस्त के पहले ही आतंकियों और घुसपैठिए का आतंक बढ़ता जा रहा है। खबर के अनुसार पंजाब के तारण जिले के थेकलां गांव के पास BSF ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है। बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के पीआरओ ने कहा की 11 अगस्त को सुबह एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को सेना ने बॉर्डर के पास अंदर आने की कोशिश करते देखा। सेना के रोकने पर भी जब वह नहीं रुक तो BSF को घुसपैठिए पर गोली चलानी पड़ी। जिस दौरान आरोपी की मौत हो गई है।
पंजाब में बॉर्डर के पास एक घुसपैठिए को BSF ने मार गिराया।
