कैलिफोर्निया में शिवाजी की प्रतिमा का अपमान।


An insult to Shivajis statue in California.

कैलिफोर्निया के एक पार्क से चोरी की गई छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा अवैध गतिविधियों वाले एक कबाड़खाने से बेहद खराब हालत में बरामद हुई है। बता दें कि साल 1999 में छत्रपति शिवाजी महाराज की 200 किलोग्राम वाली यह प्रतिमा भारत ने सैन जोस को उपहार के रूप में दी थी। जो 31 जनवरी को थीग्वाडालूप रिवर पार्क से चोरी हुई। जहा चोरों ने मूर्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen