न्यूयॉर्क जिला न्यायाधीश पद को एक भारतीय ने किया अपने नाम।


An Indian named New York District Judge.

 

दक्षिण एशियाई न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के जिला न्यायाधीश अरुण सुब्रमण्यन होंगे। इस पद पर अरुण सुब्रमण्यन पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश होंगे। इसकी पुष्टि खुद सीनेट न्यायपालिका समिति ने की है। भारतीय मूल के अमेरिकी वकील अरुण सुब्रमण्यम को पिछले साल अमेरिका के बाइडन प्रशाासन ने न्यूयॉर्क का जिला जज मनोनीत किया था। अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार शाम को 37 के मुकाबले 58 मतों के साथ अरुण सुब्रमण्यन को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के न्यायाधीश पद पर नियुक्ति किया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen