श्रद्धा जैसी घटना, गीता कॉलोनी में महिला का टुकड़ों में मिला शव।


An incident like Shraddha came to light, a womans body was found in pieces in Geeta Colony

दिल्ली में हुई एक और हत्याकांड के मामले में श्रद्धा जैसी घटना सामने आई है। गीता कॉलोनी में बुधवार की सुबह ही अचानक एक महिला के शव की खबर सामने आई, जो कई टुकड़ों में मिला। इस जानकारी को पुलिस को तुरंत दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना श्रद्धा हत्याकांड की याद दिलाती है, जो पूरे देश को हिला चुकी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen