गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर आर.एस. सोढ़ी ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। GCMMF को इसके ब्रांड नेम अमूल के नाम से जाना जाता है। आर.एस. सोढ़ी साल 2010 से इस पद पर काम कर रहे थे। अब ये पद GCMMF के COO जयन मेहता को सौंपा गया है। आपको बता दे कि GCMMF अमूल ब्रांड को ऑपरेट करने वाली मूल फर्म है।
अमूल के एमडी आर.एस. सोढ़ी ने दिया इस्तीफा।
