शनिवार रात तकरीबन 8.45 बजे पंजाब के अमृतसर के शेखपुरा एरिया में ब्रैंड कट सैलून पर कुछ हमलावरों ने एक युवक को 6 गोलियों से भून दिया। इस घटना के बाद युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान जंडियाला गुरु निवासी रवि के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार 2 आरोपी पहले से ही दुकान में मौजूद थे और इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
अमृतसर : सैलून में हमलावरों ने युवक को गोलियों से भूना।
