करीब 64 दिनों से फरार चल रहे वारीस दे पंजाब के प्रमुख और खलिस्तान समर्थक, अमृतपाल सिंह को आज मोगा जिले में गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी जानकारी पंजाब पुलिस ने ट्वीट करके दी। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सिंह को पकड़ने का ऑपरेशन एक बड़े पैमाने पर रहा, लेकिन पुलिस और काउन्टर इन्टेलिजन्स ने मिलकर इसे अंजाम दे दिया और सफलता हाथ लगी। आगे की कार्यवाही के लिए अमृतपाल को असम के जेल में भेज जाएगा क्यों कि पंजाब जेल में उसे रखने से वो अपने संपर्क बढ़ा सकता है, इसलिए उसे गैर हिन्दी जेल में डाला जाएगा।
पुलिस की गिरफ्त में अमृतपाल सिंह।
