कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह रविवार से चुनावी राज्य के दौरे पर हैं। इसी दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस गोराटा गांव में महज ढाई फुट ऊंचा तिरंगा लहराने के लिए सैकड़ों लोगों को क्रूर निजाम की सेना ने मौत के घाट उतार दिया था। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को दिया जा रहा आरक्षण संविधान के अनुरूप नहीं था। संविधान में ऐसा कोई भी आर्टिकल नहीं है, जो धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात करता हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपनी ध्रुवीकरण की राजनीति के चलते अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया था।
अल्पसंख्यकों को दिए जा रहे आरक्षण पर केंद्रीय गृहमंत्री का बयान।
